Let’s travel together.
nagar parisad bareli

साहेब…हमें शिक्षा एवं राशन दिला दो,शिव के राज में गरीब परिवार परेशान

0 148

अभिषेक असाटी बक्सवाहा

देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुखिया तमाम योजनाओं को चलाने के बादे करते हैं लेकिन उन्हीं के अधिकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं कर रहे है और मनमर्जी से अपने काम करते हैं।
ऐसा ही मामला आज फिर देखने को मिला जब निमानी पंचायत के आदिवासी बाहुल्य के ग्राम पंचायत के अदिवासी लोग कदमताल करते हुये बक्सवाहा तहसील प्रांगण पहुंचे और एसडीएम एवं तहसीलदार को ज्ञापन देकर अपनी व्यथा सुनाई लोगों का कहना है कि हमारी ग्राम पंचायत निमानी से विकासखंड बक्सवाहा की दूरी 16 किलोमीटर की है बच्चों को पढ़ने के लिए पैदल या साइकिल का उपयोग करना पड़ता है जून माह में कक्षा दसवीं तक के लिए विद्यालय चालू हुआ था लेकिन सितंबर माह से ही वह विद्यालय निमानी के बदले बाजना में प्रारंभ कर दिया गया वही घटिया सड़क निर्माण के कारण सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है मई माह में डामरीकरण हुआ था लेकिन निर्माण सही तरीके से ना होने पर उसमें बहुत बड़े बडे गड्ढे एवं सडक पूर्ण तरीके से उखड़ गई जिससे लोगों को कई बार दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है।


छोटे-छोटे बच्चे हैं राशन दिला दो
72 वर्षीय खुमनीबाई आदिवासी ने बताया कि मुझे आज तक समिति संचालक द्वारा राशन नहीं दिया गया है हमारे परिवार में सात छोटे-छोटे बच्चे हैं जो अपना पेट भरने के लिए गांव के लोगों से मांग कर जीवन यापन कर रहे हैं उम्र अधिक होने के कारण हम अपने परिवार का सही तरीके से भरण-पोषण नहीं कर पा रहे हैं राशन दुकान जाने पर राशन दुकान संचालक नोनेलाल सिंह लोधी द्वारा अपशब्द बोलकर हमें भगा दिया जाता है गांव के लोगों का कहना है कि 3 माह से 10 किलो राशन की जगह सिर्फ 5 किलो राशन प्राप्त हो रहा है जिससे हम अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं जब कम राशन मिलने की बात दुकानदार से की जाती है तो कम राशन आने की बात कहकर टाल दिया जाता है।
बच्चों को नहीं दी जाती शिक्षा
निमानी पंचायत के नंदराम आदिवासी, जगदीश यादव, साहब सिंह, हरगोविंद यादव,खुमनीबाईआदिवासी, लाडली बाई, पार्वती बाई, मंडोला आदिवासी, हल्काई आदिवासी एवं गांव के लोगों ने बताया हमारे गांव में सिर्फ एकमात्र स्कूल है जो महीने में कभी कभार ही खुलता है यहां पदस्थ शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने कभी कभी आते हैं स्कूल में बच्चों को मध्यान्ह भोजन कभी वितरित नही किया गया और स्कूल मे पढाई कभी देखने को नही मिली। लोगों का कहना है कि बच्चों के लिए स्कूल के अंदर गंदे पानी को पीना पड़ रहा है कई महीनों से पानी की टंकियों को साफ नहीं किया गया है जिसमें बड़े बड़े कीड़े दिखाई देते हैं गंदी पानी पीने से कई बार बच्चे बीमार भी हो चुके हैं।
आंदोलन की चेतावनी
अगर हमारी मांगों को जल्दी से जल्द पूर्ण नहीं किया जाता है हमें पक्का रास्ता पढ़ाई के लिए शिक्षा का स्तर बच्चों को मध्यान्ह भोजन सही तरीके से राशन का वितरण एवं तमाम ज्ञापन की मांगे पूर्ण नहीं की जाएंगी तो बहुत जल्दी उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811