– चौरसिया समाज स्वाभिमानी और मेहनती समाज: विश्वास सारंग
-महामहिम राज्यपाल ने सिलाई शपथ
– गौरव चौरसिया ने समाज की मांगो और समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया
भोपाल। सुने कम और सुनाने की ताकत ज्यादा रखे अपने आप आपकी पूछ परख बढ़ने लगेगी। समाज के जनप्रतिनिधियों को जमीनी स्तर पर जनता के बीच जाकर कार्य करने का संदेश देते हुये कहाकि संघर्ष करने वाले को मंजित अवश्य मिलती है।
उक्ताशय के उद्गार अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा राजधानी भोपाल के मानस भवन में रविवार को चौरसिया तंबोली समाज के नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से सिक्किम राज्य के महामहिम राज्यपाल गंगाप्रसाद जी चौरसिया व्यक्त किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहाकि अपने तो अपने ही होते है समाज के साथ अन्य समाज बंधुओं को साथ लेकर कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहियें। जब आप समाज के बीच जाकर उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेगे और उनका अधिकार दिलाने में सफल हो जावेगे तो निशचित ही समाज के साथ नेतृत्तवकर्ता को भी संघर्ष का मिलेगा।
प्रारंभ में मुख्य अतिथि सिक्किम राज्य महामहिम राज्यपाल गंगाप्रसाद जी चौरसिया, विशेष अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का प्रदेशाध्यक्ष गौरव चौरसिया और उनकी टीम के द्वारा गुलदस्ता भेंट कर गजराज माला पहनकर स्वागत किया गया। तत्पष्चात समाज के आराध्य आदि पूर्वज कुल गुरू महर्षि चौऋषि महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गौरव चौरसिया ने आगंतुक अतिथियों को स्वागत करते हुये समाज की प्रमुख समस्याओं और मांगों को जोरदार तरीके से उठाया। जिनमें राजधानी भोपाल में चौरसिया समाज के भवन निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि आवंटन की जाये, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा की गई घोषणानुसार मध्यप्रदेश पान विकास निगम कर गठन शीघ्र किया जावे।, आगामी विधानसभा चुनाव में समाज के योग्य क्षमतावान व्यक्यिों को सामाजिक जनसंख्या के आधार पर विधानसभा का टिकट दिया जावे। पान की खेती को कृषि का दर्जा दिया जावे, अन्य पंचायतों की पान कृषक पंचायत का आयोजन किया जाने की मांग की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहाकि चौरसिया समाज स्वाभिमानी और मेहनती समाज है। उन्होने कहाकि समाज को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिले, और मैं समाज की इस मांग का समर्थन करता हूं, और इसके लिये पूरे प्रयास किये जावेगे। उन्होने बताया कि एक बार वह काशी धार्मिक यात्रा पर गये थे तब वहां के पुरोहितों ने कहा था कि भगवान को पान के बिना भोग नही लगता है, वैसे भी प्रत्येक हवन पूजन में पान को आवष्यक माना गया है। चौरसिया समाज के लोगोे भगवान द्वारा एक अच्छे कार्य में संलग्न किया गया है। परंतु आज की पान की खेती जोखिमपूर्ण हो गई है। पान उत्पादक किसानों को सहायता के लिए प्रयास किये जावेगे।
महामहिम राज्यपाल गंगाप्रसाद जी चौरसिया ने कहाकि उन्होने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात के दौरान समाज उत्थान के संबंध में काफी देर तक चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही समाज की बैठक बुलाकर चौरसिया समाज की सभी समस्याओं का निराकरण करेगे। इसके साथ ही उन्होनें जनप्रतिनिधियों और बंधुओं से कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिशकुमार, से लेकर लालूप्रसाद यादव ने कड़ा संघर्ष किया, तब कही जाकर आज वह सफल है। पटना में संजीव चौरसिया जहां से विधायक है वहां समाज की संख्या कम है, लेकिन सभी वर्गो के बीच काम करने से वह सबसे अधिक मतोे से जीते है।
कार्यक्रम में प्रदेश भर से लगभग 125 नगर पालिका अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, उपसरपंच सहित अन्य नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। साथ फैशन शो, में समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभा मानसी चौरसिया को भी सम्मानित किया गया।
महामहिम राज्यपाल ने दिलाई शपथ
कार्यक्रम में अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के मुख्य संरक्षक एवं महामहिम राज्यपाल श्री गंगाप्रसाद जी चौरसिया ने उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को अपने हाथ आगे कर ईश्वर के नाम समाज की एकता अखंडता और महासभा के संविधान के नियमो का पालन एवं समाज के कार्यों में तन मन धन से सहयोग करने की शपथ दिलाई।
उत्तरप्रदेश अध्यक्ष ने गौरव चौरसिया को भेंट की चप्पल
अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गौरव चौरसिया ने मां शारदा देवी के दरबार में जूते चप्पल त्याग कर समाज को एकसूत्र में पिरोने का संकल्प लेकर निरंतर प्रदेश के सभी जिलो का भ्रमण कर समाज के चौरसिया तंबोली घटकों को एक साथ खड़ा करने का प्रयास किया जो काफी हद सफल हो गया है। इस पर महामहिम राज्यपाल के आग्रह और निर्देश पर उत्तरप्रदेश चौरसिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि चौरसिया ने गौरव चौरसिया को चप्पल भेंट की। महामहिम राज्यपाल ने कहाकि संघर्ष करने के लिए शरीर भी स्वस्थ होना चाहिये, स्वस्थ दिन चर्या को व्यवस्थित होना चाहिये, लंबे संघर्ष के लिए अन्य बुराईयों को त्यागे परंतु स्वास्थ्य को लेकर कोई समझौता नहीं करें।
इस अवसर पर अखिल भारतीय चौरसिया आदर्श महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आरके चौरसिया, राष्ट्रीय महामंत्री रमेश चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. आरके चौरसिया, महासभा की प्रदेश प्रभारी श्रीमती निधि चौरसिया, उत्तरप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि चौरसिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कौशल किशोर चौरसिया सहित प्रदेश के कोने कौने से स्वजातीय बंधु सम्मिलित हुये।