देवेंद्र तिवारी सांची
सांची क्षेत्र में अतिवर्षा तथा बाढ़ जैसे प्राकृतिक प्रकोप से पीड़ितों को रात दिन अपने अमले के साथ जुटकर सांची नायब तहसीलदार ने सहायता पहुंचाई वह सराहनीय कदम रहा इस सराहनीय कार्य को देखते हुए सांची कम्प्यूटर सेंटर की छात्राओं ने उनका शाल श्रीफल फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया ।
हाल ही में अतिवर्षा से क्षेत्र भर में लगातार भारी बारिश ने बाढ़ का रूप ले लिया था तथा लोगों को भूखे प्यासे रहने की नौबत आ गई थी इस बाढ़ से न केवल घर बर्बाद हो गये थे बल्कि लोगों को चारों ओर से पानी ने घेर लिया था तथा किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी लोग बाढ़ में फंसकर रह गए थे तब नायब तहसीलदार श्रीमती नियति साहू ने अपने अमले के साथ रात दिन बिना बारिश की व अपनी जान की परवाह किए बगैर बाढ़ पीड़ितों की सहायता का बीड़ा उठाया तथा पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई ख़तरे में पीड़ितों को नाव की मदद से बाहर निकाला गया तथा उनके भोजन पानी कपड़ों की व्यवस्था की गई तथा पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया एवं अपने अमले को तत्काल सर्वे कराकर सहायता राशि उपलब्ध कराई गई जब लोग इस बाढ़ से भयभीत हो गए थे तब ऐसी स्थिति मे महिला होते हुए भी अपनी जान की परवाह किए बगैर पीड़ितों की मदद का बीड़ा उठाया तथा सफलतापूर्वक पीड़ितों की मदद कर उन्हें तत्काल मुआवजा वितरित कराया गया जिससे उनके इस कार्य की क्षेत्र भर में प्रशंसा हो रही है इसी सेवा को देखते हुए सांची कम्प्यूटर सेंटर की छात्राओं ने इस सफलता के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर शाल श्रीफल वह फूल मालाओं से उनका सम्मान किया । बाढ़ की चपेट में आने वाले गांव मुख्य रूप से संग्राम पुर जमुनिया सरार नींनोद पिपरिया खुर्द बिलोरी माची नागोरी कुआं गांव नोनाखेडी कमापार मढ़ा मढवाई सहित अनेक गांवों में बाढ ने कहर बरपाया था तथा गुलगांव सहित अन्य गांवों में गिरे मकानों का स्वयं सर्वे कराया गया तथा निरीक्षण कर सहायता पहुंचाई गई । इस अवसर पर समाज सेवी वह पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल राजकुमार राजपूत कम्प्यूटर सेंटर संचालक सौरभ राजपूत मुस्कान राजपूत राधा वंदना मेघा सुहैल सहित अनेक छात्राएं शामिल थीं इस अवसर पर श्रीमती साहू ने सभी छात्राओं को पढ़ाई की तरफ ध्यान देने तथा मन लगाकर पढ़ाई करने की हिदायत दी ।