सुरेन्द्र जैन धरसींवा
गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड, सिलतरा द्वारा सीएसआर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलतरा को स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा संग्रहण रिक्शा गाँव के स्वच्छ मिशन अभियान में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लिए श्री रामकुमार (सरपंच), श्रीमती सती संजु साहू (उपसरपंच) एवं समस्त पंचगण श्रीमती ज्योती वर्मा, कुमारी कुसुम यादव, श्री शेखर मैरिषा (पंच प्रतिनिधी), श्री संजय वर्मा की उपस्थिति में गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड, सिलतरा के द्वारा सीएसआर विभाग के अधिकारियों श्री मंसूर अली अहमद, उपाध्यक्ष (सीएसआर) सुश्री योगिता रावत, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री एम. हरी कृष्णा, सहायक प्रबंधक (सीएसआर). श्री कमलेश्वर साहू वरिष्ठ अधिकारी (सीएसआर) एवं श्री रोहित कुमार साहू वरिष्ठ अधिकारी (सीएसआर) के द्वारा प्रदान किया गया।
ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रामकुमार वर्मा ने बताया कि गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड आसपास के क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए जाना जाता है और यह कार्य भी गाँव को एक कदम स्वच्छता की ओर ले जाने में सहायक है।