सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
गुरुवार को नगर में यातायात जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने स्कूली बच्चों को नियमों की जानकारी दी। इस दौरान सलामतपुर पुलिस ने ब्राइट फ्यूचर स्कूल और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलामतपुर में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर पालन करने की समझाइश दी गई। कार्यक्रम में एसआई जीएस तोमर, प्रधान आरक्षक जीतेन्द्र वर्मा, साजिद खान, आरक्षक शशांक दीक्षित, ब्राइट फ्यूचर स्कूल संचालक मिर्ज़ा हसीब बेग, शासकीय स्कूल में प्राचार्य सरोजनी चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे। गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 22 से 28 अगस्त तक सड़क सुरक्षा सप्ताह है का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस तथा यातायात अमले द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।
लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। जिले के विभिन्न मार्गो पर ओवर स्पीड एवं ओवरलोडिंग की चैंकिग की जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकतर वाहनों की दुर्घटनाओं में चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहनने, सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण मृत्यु या गंभीर चोट की स्थिति बनती है। इन्हें रोकने के लिए लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की समझाईश दी जा रही है। साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है।