रायसेन। सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कृषि उपज मंडी गेट के समक्ष किसान जागृति संगठन ने धरना देकर जमकर नारे बाजी कर विरोध प्रर्दशन कर प्रधानमंत्री के नाम नाम अनुविभागीय अधिकारी एल के खरे को ज्ञापन सौपा ।
किसान जागृति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार रज्जू भैय्या ने कहा कि सत्ता में बैठी सरकार अहंकारी सरकार है जो सिर्फ तानाशाही करने पर उतारू है केन्द्र सरकार ने किसानों को लिखित अशवशन के बाद भी सरकार द्बारा कोई कार्यवाही ना करना किसानों के साथ धोखा और विश्वास घात हे किसान इस विश्वास घात को बर्दाश्त नहीं करेगा केन्द्र मे बैठी सरकार किसान विरोधी सरकार हे इसी का जीता – जागता उदाहरण लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश में केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा किसानों का नरसंहार किया गया इसके बाद भी केंद्रीय मंत्री के बेटे पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र में बैठी हुई सरकार पूंजीवादी की सरकार हे किसानों ,गरीबों के साथ किस तरह तानाशाही करने पर उतारू है, एक और उदाहरण लगातार चल रहा किसान आंदोलन है किसान देश का अन्नदाता है सरकार को उनकी उनकी तकलीफ भी नहीं दिखाई दे रही है, ।
संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि हम समर्थन मूल्य गारंटी कानून लेकर ही रहेंगे यथा केन्द्र के गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करो देता हित मे अग्नि पथ योजना वापिस ले सरकार।इस अवसर
प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार रज्जू भैया, जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, कोषाध्यक्ष नारायण सिंह राजपूत, तहसील अध्यक्ष ब्रजेश बघेल, महासचिव रामवरुप राठौर, जमना लोधी दीवान सिंह लोधी शाहपुर, बशीरुद्दीन खान, ओमकार यादव, कोमल विशवकर्मा नारायण सिंह मीणा चैन सिंह राजपूत, , मुन्नू खाँ,बारेलाल लोधी मेहबूब खान, युनूस खान विरन सिंह , सहित अन्य किसान मौजूद थे।