सम्मेलन के बाद चुने जनप्रतिनिधियो के हाथ होगी स्थानीय सरकार
रायसेन। जिला कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने नगरपालिका एवं नगरपरिषदो में चुनाव,परिणामो की घोषणा के बाद सम्मेलनों जी तिथियां घोषित कर दी है।इन सम्मेलनों में नगरनिकायो में अध्यक्षो और उपाध्यक्ष का पार्षद चयन करेगे इसके बाद स्थानीय निकायों की सरकारें अस्तित्व में आ जायेगी।
घोषित कार्यक्रम के अनुसारसाँची, बाड़ी, ओबेदुल्लागंज,सिलवानी नगरपरिषद में 6 अगस्त को सम्मेलन आयोजित होगा। इसके अलावा 8 अगस्त को नगरपालिका रायसेन, बेगमगंज और मण्डीदीप सहित नगर परिषद उदयपुरा में सम्मेलन आयोजित होंगे। इसी तरह ग़ैरतगंज, सिलवानी और सुल्तानपुर नगर परिषद के 10 अगस्त को सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।इसके लिए सम्बंधित नगरनिकाय के पीठासीन अधिकारियो को पाबंद कर दिया गया है।
देखिए सूची-