रायसेन। कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों दशहरा मैदान के पास स्थित खेत मे जसोदाबाई बैरागी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था।हत्या के आरोपी ने अनिल खरे के निवास पर इस घटना के एक माह बाद चोरी की थी।जिसे किसी ने देख लिया था पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो पुलिस ने आरोपी शिवा कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अनिल खरे के निवास से चोरी करना तो स्वीकार किया ही साथ ही बृद्ध महिला जसोदाबाई की भी हत्या करना स्वीकार किया।साथ ही बृद्ध महिला के यहां से लुटे 45 हजार रुपए उसने खर्च कर दिये।जबकि जेबर अपनी एक महिला मित्र को बेचने देना बताया।इस पर पुलिस ने उक्त महिला पूजा मालवीय पुत्री अशोक मालवीय को भी गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 28.जून 2022 को फरियादी राजेश वैरागी आण जगन्नाथ वैरागी उम्र 20 साल नि0 रंगपुरा इमलिया में थाना कोतवाली में रिपोर्ट किया कि मेरी दादी जसोदाबाई राजेन्द्र राठौर के खेत पर बने टपस दशहरा मैदान रायसेन में रहती थी. जिसकी अज्ञात आरोपी ने हत्या कर दी तथा उसके जेवर एवं नगड़ी ख गया। फरियादी राजेश वैरागी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली रायसेन में अज्ञात व्यक्ति के विब्दु अप०क० 417 / 22 धारा 302, 394 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 28 जुलाई 2022 को फरियादी अनिल आ. रामूलाल खरे उम्र 32 साल नि० वार्ड नं.2 मालीपुरा द्वारा थाना कोतवाली रायसेन में रिपोर्ट किया कि दिन के 11 बजे के लगभग जब मैं घर से बाहर था, उसी दौरान किसी अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर दो जोड़ी चादी की पायल एवं एक सोने का मंगल सूत्र चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली रायसेन में अप०क०-477 / 22 धारा 454, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतारसी प्रारंभ की गयी।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा के नेतृत्व में एसडीओपी रायसेन श्रीमती अदिति बी सक्सेना, थाना प्रभारी कोतवाली अशीष सप्रे द्वारा पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गयी। घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन श्रीमती दीपिका सूरी द्वारा भी किया गया था। पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा अज्ञात आरोपी की सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रूपये ईनाम दिये जाने की उदघोषणा की गयी। अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी की पतारसी की जा रही थी। मृतिका के परिजनों, अन्य साक्षियों एवं संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही थी।
अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम द्वारा फरियादी अनिल खरे एवं अन्य साक्षियों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी शिवा कुशवाह आ० हरिसिंह उम्र 20 साल नि. टेकरी, वार्ड कमांक- 02, मालीपुरा को हिरासत में लेकर उससे मामले के संबंध में पूछताछ की गयी। पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा चोरी किया गया मशरूका पूजा मालवीय पिता अशोक मालवीय उम्र 21 साल नि0 वार्ड क्रमांक- 05, कालीटोल मोहल्ला रायसेन को दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा सक्रियतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी पूजा मालवीय उम्र 21 साल निवासी मालीपुरा को गिरफ्तार कर उससे चोरी गया मशरूका दो जोड़ी चांदी की पायल एवं एक सोने का मंगल सूत्र जप्त कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी शिवा कुशवाह द्वारा दिनांक 28 जून 2022 को जसोदाबाई की हत्या एवं लूट की घटना करना भी स्वीकार किया गया।
आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त दिनांक को जसोदाबाई अपने घर के सामने स्नान कर रही थी, इसी दौरान वह पानी पीने के बहाने वहां पहुंचा। जैसे ही उसने जसोदाबाई के बदन पर गहने देखे उसकी नीयत बदल गयी और उसने जसोदाबाई के सिर में ईट मार कर हत्या कर दी तथा घसीटकर मकान के अंदर ले जाकर उसके जेवर उतार लिये तथा बक्सा तोडकर उसमे रखे 45000/- रूपये निकाले लिये। आरोपी ने उक्त घटना से अपनी महिला मित्र पूजा मालवीय को अवगत कराया, जिसने जेवर बेचने में उसकी सहायता की। पुलिस द्वारा आरोपीगणों का पी०आर० लिया जा रहा है।
उक्त अन्धे कत्ल एवं नकबजनी की घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली रायसेन निरीक्षक आशीष सप्रे, उनि0 वीरेन्द्र सेन, उनि0 राजाराम यादव, उनि0 गीता चौधरी, सउनि० सतीश जालवान, सउनि० मुकेश चौरसिया, सउनि० अरविंद पांडे, प्र0आर0 श्याम सिंह, प्र0आर0 सचिन शर्मा, प्र०आर० कृष्णपाल, प्र०आर० हरवंश बघेल, आर0 संजीव, आर0 दुर्गेश, आर0 सचिन महिला आर० श्वेता, महिला आर0 निधि की मुख्य भूमिका रही।