देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
बुधवार की रात्री 9 बजे के लगभग राजमार्ग 15
सिलवानी सियरमऊ के बीच सागर से इंदौर जाने वाली ऊ साई राम बस क्रमांक आरजे 03 पीए 2777 जो की सियरमऊ घाटी पर गाय को बचाने के चक्कर में सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई। जिसमें किसी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं । मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, सिलवानी पुलिस एवं एंबुलेंस पहुंची ।
घायलों को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया जा रहा है। किसी भी यात्री को गम्भीर चोट नही है। वहीं मामूली घायल सतेंद्र पाठक पिता जगदीश पाठक
गोपाल सेमरी को सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिखाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद ठीक है । सिलवानी एसडीओपी राजेश तिवारी का कहना है कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। कोई गंभीर घायल नही है, बस पेड़ से टिक गई है।