Let’s travel together.

एन यू एल एम का प्रशिक्षण शिविर समापन

0 93

-युवाओं को ट्रेनिंग के बाद मिले सर्टिफिकेट खुश नजर आए युवा युवतियां
शिवलाल यादव

रायसेन।रायसेन नगरपालिका परिषद द्वारा केंद्र सरकार की योजना एनल्यूएम द्वारा स्थानीय प्रेसिडेंसी कॉलेज में 3 महीने से चल रहे जीडीए प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी सी शर्मा मौजूद रहे ।साथ प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत 18 से 35 साल तक के 180 प्रशिक्षणार्थियों का रायसेन के प्रेसिडेंसी कॉलेज में हेल्थ केयर (जीडीए) जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का प्रशिक्षण दिया गया। हेल्थ केयर जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का प्रशिक्षण 3 महीने से दिया जा रहा था जो प्रशिक्षणार्थियों को इस एग्जाम में पास हुए उनको प्रमाण पत्र वितरित किये गए

।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा और मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा मौजूद रहे। रायसेन नगर पालिका की सिटी मिशन मैनेजर रानी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण एग्जाम में पास हुए प्रशिक्षणार्थियों की जॉब लग गई है।जो आगामी 1 अगस्त से ड्यूटी पर ज्वाइन होने जाएंगे ।प्रशिक्षणार्थियों की जॉब नर्सिंग स्टाफ में रायसेन सहित भोपाल के प्राइवेट हॉस्पिटल में लग गई है ।वहीं उन्होंने बताया कि पिछले 3 महीने से जीडीए का प्रशिक्षण रायसेन में दिया जा रहा था ।मंगलवार प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811