Let’s travel together.
Ad

सिलवानी नगर परिषद निर्वाचन के परिणाम घोषित,भाजपा की अधिकांश वार्डो में जीत

0 347

रिटर्निंग अधिकारी ने निर्वाचित अभ्यर्थियों को प्रदान किए निर्वाचन प्रमाण पत्र

सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय

नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में जिले के सिलवानी नगर परिषद में 15 वार्डो में पार्षदों के निर्वाचन हेतु हुए मतदान की मतगणना सिलवानी में शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय नवीन भवन में सम्पन्न हुई। मतगणना उपरांत निर्वाचन परिणाम घोषित किए गए तथा निर्वाचित अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारी श्री रामजी लाल वर्मा द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा तथा एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

सिलवानी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-1 से भाजपा के वृजेश रानी निर्वाचित हुए है। उन्हें कुल 389 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय अभ्यर्थी ममता को 257 मत प्राप्त हुए हैं। नोटा को आठ मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-2 से भाजपा के अभ्यर्थी लखन सिंह निर्वाचित हुए हैं। उन्हें कुल 376 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय अभ्यर्थी मुकेश राय को 141 मत प्राप्त हुए। नोटा को 5 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-3 से भाजपा के देवी सिंह निर्वाचित हुए हैं। उन्हें कुल 425 मत प्राप्त हुए हैं तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय अभ्यर्थी बब्लू को 234 मत प्राप्त हुए। नोटा को 16 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड क्रमांक-4 से भाजपा की अभ्यर्थी अर्चना निर्वाचित हुई हैं। उन्हें कुल 312 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय अभ्यर्थी आशासिंह को 236 मत प्राप्त हुए। नोटा को तीन मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-5 से इंडियम नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी शमीम उद्दीन निर्वाचित हुए। उन्हें कुल 459 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय अभ्यर्थी मान सिंह को 75 मत प्राप्त हुए।


सिलवानी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-6 से भाजपा के फिरदोस निर्वाचित हुए। उन्हें 530 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस की जौहरा वी मिर्जा को 437 मत प्राप्त हुए। नोटा को 10 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-7 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के हफीज खां निर्वाचित हुए। उन्हें कुल 436 मत प्राप्त हुए तथा उनके निटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के जहूर खॉ को 243 मत प्राप्त हुए। नोटा को 19 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-8 से इंडियन नेशनल कॉग्रेस के अजीम निर्वाचित हुए। उन्हें 178 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय फईम मंसूरी को 138 मत प्राप्त हुए। नोटा को 12 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-9 से भाजपा की निशारानी र्विचित हुई। उन्हें 175 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कॉग्रेस की रिकी को 68 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-10 से इंडियन नेशनल कॉग्रेस की जेबा खान निर्वाचित हुई। उन्हें 396 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के मासूक खॉ को 245 मत प्राप्त हुए। नोटा को सात मत प्राप्त हुए।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक-11 से भाजपा के रेशु जैन निर्वाचित हुए। उन्हें 346 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कॉग्रेस की स्वाती समैया को 164 मत प्राप्त हुए। नोटा को एक मत प्राप्त हुआ। वार्ड क्रमांक-12 से इंडियन नेशनल कॉग्रेस की रजिया बेगम निर्वाचित हुई। उन्हें 419 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की अभ्यर्थी आरती को 333 मत प्राप्त हुए। नोटा को 10 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-13 से भाजपा की अभ्यर्थी अल्का निर्वाचित हुई। उन्हें 454 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कॉग्रेस की जय श्री को 234 मत प्राप्त हुए। नोटा को 5 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-14 से भाजपा की अभ्यर्थी रागनी निर्वाचित हुई। उन्हें कुल 417 मत प्राप्त हुए तथा उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय अभ्यर्थी किरनबाई को 243 मत प्राप्त हुए। नोटा को 9 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-15 से भाजपा के प्रदीप कुशवाहा निर्वाचित हुए। उन्हें कुल 270 मत प्राप्त हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कॉग्रेस की अभ्यर्थी निधि शर्मा को 178 मत प्राप्त हुए। नोटा को एक मत प्राप्त हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811