सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
रायसेन। सेंट्रल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने अपना 40 वा स्थापना दिवस मनाया इस अवसर पर ब्यूटी पार्लर एवम टेलरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 70 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा डायरेक्टर विजय दामले के नेतृत्व में वृक्षारोपण एवं श्रमदान किया गया साथ ही योग और राष्ट्रभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम में श्रीमती उषा दामले (86), स्नेह लता जी ( 75) वरिष्ठ नागरिक ने महिला प्रतिभागिओ को आत्मनिर्भर बनने के लिए अपने विचार रखे.
कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध ब्यूटी पार्लर एक्सपर्ट श्रीमती नेहा भार्गव और टेलरिंग प्रशिक्षक श्रीमती शीला विश्वकर्मा ने किया इस कार्यक्रम में विजय दामले निदेशक, अनुरूप संकाय सदस्य,अखिलेश मालवीय अतिथि संकाय सदस्य,हेमंत सोलंकी कार्यालय सहायक,सोहम मालवीय अटेडेंट, चतर सिंह, निरंजन, बटनलाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उल्लेखनीय है श्रीमती सुमिता शंकर सहायक महाप्रबंधक भोपाल,बी आर रामाकृष्णा नायक क्षेत्र प्रमुख भोपाल क्षेत्र, श्री दीपक भसीन.श्री सुनील सोन्हिया प्रबंधक जलगांव क्षेत्र ने ऑनलाइन सम्बोधन कर आरसेटी के 40 वर्ष पूर्ण होने की बधाई दी