सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
किशन सिंह मीणा के निज निवास पर सांची जनपद की तीनों ग्राम पंचायतों सुनारी सलामतपुर, रातातलाई व खोहा से नव निर्वाचित सरपंच शेर सिंह राजपूत,रघुवीर सिंह मीणा ,खोहा पंचायत से नव निर्वाचित सरपंच कालूराम मीणा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा साँची मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संदीप मीणा, वल्लभदास अग्रवाल, तोरण सिंह राजपूत, किशन सिंह मीणा, पूर्व जनपद नारायण सिंह राजपूत, भूरा चौरसिया, केपी चौहान, दीपक मीणा, गौतम लोहट कालूराम अहिरवार, संजीव शेजवार, प्रकाश मीणा एवं भाजपा के समस्त कार्यकर्ता शामिल रहे।