सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
रविवार रात्रि मूसलाधार बारिश के चलते सलामतपुर, सुनारी रोड व रातातलाई क्षेत्र के कई घरों में पानी भर गया। जिसकी वजह से बहुत से लोगों का भारी नुकसान हो गया। वहीं रातातलाई नाले के पानी में प्रीतम रघुवंशी की घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल बह गई। जिसका दोपहर तक कोई पता नही चल सका। बारिश के पानी से कई लोगों का भारी नुकसान होने के बाद भी क्षेत्र के पटवारी नंदलाल पंवार मौके पर नुकसान का पंचनामा बनाने नही पहुंचे। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि पटवारी क्षेत्र में ना रुककर भोपाल से प्रतिदिन अपडाउन करता है। इसी वजह से लोगों को अपने कामों के लिए परेशान होना पड़ता है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य तुलसीराम मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के कारण रातातलाई नाले व सुनारी रोड क्षेत्र में कमर तक पानी भर गया। पानी घरों में घुस गया और लगभग 15 लोगों का भारी नुकसान हो गया। पानी से प्रीतम रघुवंशी की मोटरसाइकिल बह गई।हेमराज जाटव का 200 लीटर का ड्रम बह गया।बटन विश्वकर्मा का घर राशन समान,संजय भार्गव का राशन सामान, रोशनी मेहरा का घर का सामान,उदल भाई का घरेलू सामान,लक्ष्मी शाक्या के घर में कमर तक पानी भरा गया और सत्यनारायण सेन का भी काफी समान नाले के पानी मे बह गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग करी है कि उनको नुकसान का नुआवज़ा दिया जाए। और हल्का पटवारी नंदलाल पंवार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर यहां से हटाया जाए।