Let’s travel together.
Ad

मूसलाधार बारिश से घरों में भराया पानी, घर के बाहर खड़ी बाइक भी नाले में बही

0 315

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

रविवार रात्रि मूसलाधार बारिश के चलते सलामतपुर, सुनारी रोड व रातातलाई क्षेत्र के कई घरों में पानी भर गया। जिसकी वजह से बहुत से लोगों का भारी नुकसान हो गया। वहीं रातातलाई नाले के पानी में प्रीतम रघुवंशी की घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल बह गई। जिसका दोपहर तक कोई पता नही चल सका। बारिश के पानी से कई लोगों का भारी नुकसान होने के बाद भी क्षेत्र के पटवारी नंदलाल पंवार मौके पर नुकसान का पंचनामा बनाने नही पहुंचे। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि पटवारी क्षेत्र में ना रुककर भोपाल से प्रतिदिन अपडाउन करता है। इसी वजह से लोगों को अपने कामों के लिए परेशान होना पड़ता है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य तुलसीराम मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के कारण रातातलाई नाले व सुनारी रोड क्षेत्र में कमर तक पानी भर गया। पानी घरों में घुस गया और लगभग 15 लोगों का भारी नुकसान हो गया। पानी से प्रीतम रघुवंशी की मोटरसाइकिल बह गई।हेमराज जाटव का 200 लीटर का ड्रम बह गया।बटन विश्वकर्मा का घर राशन समान,संजय भार्गव का राशन सामान, रोशनी मेहरा का घर का सामान,उदल भाई का घरेलू सामान,लक्ष्मी शाक्या के घर में कमर तक पानी भरा गया और सत्यनारायण सेन का भी काफी समान नाले के पानी मे बह गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग करी है कि उनको नुकसान का नुआवज़ा दिया जाए। और हल्का पटवारी नंदलाल पंवार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर यहां से हटाया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811