– केंद्रीय विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि वितरित
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
सामान्य से आगे आने वाला ही पुरस्कार का अधिकारी होता है आप इस जज्बे को बनाए रखें तथा अपने को भीड़ से सदा आगे रखें लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखना चाहिए। दूसरे की सफलता एवं अनुभव से लक्ष्य का निर्धारण किया जा सकता है।
केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी के प्रांगण में वर्ष 2020 21 में सीबीएसई परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि वितरित करने के पश्चात अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उक्त विचार व्यक्त करते हुए आरएस वत्स डीआईजी आइटीबीपी एसटीएस एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति ने कहा कि छात्रों को अपनी रूचि के अनुसार विषयों का चयन करना चाहिए। एक विद्यार्थी के सफलता के पीछे छात्र के साथ साथ विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है ।नए छात्रों के लिए यह छात्र प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य श्री एस के शर्मा ने पुष्पगुच्छ से किया ।अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा सीबीएसई की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 1.5 प्रतिशत कक्षा 10वीं उत्तीर्ण प्रत्येक छात्र को प्रशस्ति पत्र एवं पांच हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि तथा कक्षा 12वीं उत्तीर्ण प्रति छात्र को प्रशस्ति पत्र एवं दस हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रति वर्ष प्रदान किए जाते हैं ।सीबीएससी की वर्ष 2020 -21 की परीक्षा में भोपाल संभाग के 60 विद्यालयों में कक्षा 12वीं के 45 छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि हेतु चयनित किया गया है जिसमे से 9 छात्र केवल केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी के हैंजो एक गर्व का विषय है। प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हैं विज्ञान वर्ग के अर्णित शर्मा ,हर्षदीप सिंहल, एवं श्रुति अग्रवाल तथा वाणिज्य वर्ग से हंसिका सिंघल हंसिका , प्रियांशु गुप्ता, छवि सिंघल,मोनालिसा गुप्ता , हपेश गुप्ता एवं कुमुद गोयल। हंसिका सिंघल ने वाणिज्य विषय में पूरे भोपाल संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरस्कृत विद्यार्थियों में से हंसिका सिंघल ने कहा की हम भाग्यशाली है की केंद्रीय विद्यालय जैसी उत्कृष्ठ संस्था के अनुभवी शिक्षकों से ज्ञान प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मोनालिसा गुप्ता ने केंद्रीय विद्यालय में बिताए अपने अनुभव एवं सफलता के मंत्र छात्रो को बताए। धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक आर्य एवम संचालन श्रीमती मधु गुप्ता ने किया।