स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी,लोगों को सावधानी की है जरूरत
शिवलाल यादव
रायसेन।कोरोना के साथ अब मरीजों को हैपेटाइटस बीमारी बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है।स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों ने एडवाजरी जारी करते हुए यह सलाह दी है कि जागरूक होकर मरीज डॉक्टरों से परामर्श लेते रहें।
ये हैं बीमारी के प्रमुख लक्षण…
जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हेपेटाइटिस के लक्षण पीलिया, बहुत अधिक थकान, पेट में दर्द, सूजन, खुजली, भूख नहीं लगना, अचानक से वजन कम होना हैं। यह लक्षण नजर आए तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना जरूरी है। जिससे की बीमारी का समय पर इलाज हो सकें। इस बीमारी से बचाव के लिए आसपास साफ सफाई और हाइजीन प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।
विभाग ने जांच के लिए 26 सैंपल भेजे....
जिले में जून महीने में कोरोना का कहर जारी है। अब भी दो तीन एक्टिस केस हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को जारी हुई रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे के में एक भी पॉजिटिव नहीं मिला है। विभाग ने 26 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। जिसमें कोरोना से 125 से ज्यादा की मौत भी हुई है।
रायसेन जिले में कोरोना के साथ अब हेपेटाइटिस बीमारी का खतरा मंडरा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी से बचाव के लिए एडवायजरी जारी की है।इसमें लोगों को सावधानी बरतने की बात कही है। यदि ऐसा नहीं किया तो बीमारी तेजी से पैर पसार सकती है। सीएमएचओ के अनुसार हेपेटाइटिस लीवर से जुड़ी बीमारी है, जो वाइरल इंफेक्शन के कारण होती है। इस बीमारी में लीवर में सूजन आती है।
हेपेटाइटिस में पांच प्रकार के वायरस हेपेटाइटिस ए,बी,सी,डी और ई होते हैं। इन पांचों वाइरस को गंभीरता से लेना चाहिए। स्वास्थ्य विभागके सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री की अगर हम माने तो हेपेटाइटिस का टाइप बी और सी लोगों में क्रोनिक बीमारी का कारण बन रहें हैं। इनकी वजह से लीवर में सिरोसिस और कैंसर होते हैं। हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता पैदा करने और जन्म के बाद बच्चे को वैक्सीन देकर उसे इस बीमारी से बचाया जा सकता है।