– प्रशासन की तैयारी पूर्ण, दावेदार जमावट में लगे
सैयद मसूद अली पटेल
ग़ैरतगंज रायसेन। जिले की गैरतगंज नगर परिषद गैरतगंज के चुनाव आगामी 13 जुलाई को कराए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया में नाम निर्देशन की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने जहां चुनाव की तैयारी पूर्ण कर ली है वहीं दावेदार प्रत्याशी अपनी जमावट में लग गए हैं।
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में गैरतगंज नगर परिषद के चुनाव 13 जुलाई को कराए जाएंगे। 11 से 18 जून तक चलने वाली नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन की ओर से एसडीएम कार्यालय से सारी चुनाव प्रक्रिया का संचालन किया जा रहा है। पहले दो दिनों में कोई नाम निर्देशन जमा नहीं हुए हैं। अलबत्ता बड़ी संख्या में दावेदार फार्म लेने पहुंच रहे हैं। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने बताया कि नाम निर्देशन के बाद 20 जून को फार्मों की संवीक्षा की जाएगी वहीं 22 जून तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। वहीं 13 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। एसडीएम ने नगरवासियों एवं चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव में सहयोग करने की अपील की है। नगर परिषद सीएमओ रितु मेहरा ने बताया कि नगर में चुनाव के लिए 15 वार्डों पर 20 मतदान केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं तथा चुनाव में 7045 पुरुष व 6476 महिला समेत कुल 13521 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मास्टर ट्रेनर अरविंद राय ने बताया कि चुनाव के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है तथा उन्हें प्रशिक्षण देकर दल बनाए जाएंगे।
प्रत्याशी जमावट में लगे
नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में पार्षद पद की दौड़ में शामिल दावेदार अपनी जमावट में लग गए हैं। प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा कांग्रेस के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में रहने की संभावना है। दावेदारों ने अपने संपर्क तेज कर दिए हैं।