रविवार को हरिद्वार से बस मध्य प्रदेश के यात्रियों को लेकर यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई। शाम करीब पौने सात बजे डामटा के पास रिखाऊ खड्ड के पास अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस, आपदा और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य में जुट गई। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि बस में चालक समेत 30 लोग सवार थे। घटना में 23 लोगों की मौके पर ही मौत हुई है, जबकि 05 लोग गंभीर घायल हुए हैं।
मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि अब तक 23 लोगों के शव गिन लिए गए हैं और 09 शव खाई से निकाल लिए थे। जबकि अन्य के लिए रेस्क्यू जारी है। डामटा हादसे पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएम राहत कोष से दो दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
हादसे का काफी देर बाद चला पता
डामटा के पास यात्रियों की बस ऐसे निर्जन स्थान पर खाई में गिरी कि, कोई इनकी चीख पुकार सुनने वाला तक मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि, यहां से वाहनों में जा रहे यात्रियों को हादसे का पता चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां पर दो से तीन गाड़ियां पास हो सकती हैं। समझा जा रहा है कि, शाम की धुंधली रोशनी में संभवत: ओवरस्पीड के कारण यह हादसा हुआ।
सबसे ज्यादा यात्री पवई विधानसभा के
पन्ना।उत्तराखंड बस हादसे पर पन्ना कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक बस हादसे में 22 लोगो के मृत्यु की पुष्टि हुई है और घायलों में से दो लोग मृत हुए है। कुल 24 तीर्थयात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों को जानकारी मुहैया कराए जाने के लिए कंट्रोलरूप बनाया गया है। जिसका नो.07732181 है। उन्होंने बताया कि इस बस में कुल 28 लोग सवार थे।जिसमें से 24 की मृत्यु हुई है।मृतकों में पवाई बिधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल है। बेहद दुखद घटना है। हमारे मुख्यमंत्री और पवई बिधायक ओर खनिज साधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है।बनाये गए कंट्रोलरूम में एसपी ओर कलेक्टर बैठे हुए है। हादसे में जान गवाने वाले ज्यादातर लोग पवई विधानसभा क्षेत्र के सिमरिया मोहंद्रा और साटा बुध सिंह के बताए जा रहे है।