सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आगामी 20 अप्रैल को उज्जैन में आयोजित की जा रही है। बैठक में संगठन विस्तार एवं अन्य सामाजिक आयोजनों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की प्रदेश अध्यक्ष भावना साहू एवं महामंत्री चंद्रमोहन साहू ने बताया कि महासभा की प्रादेशिक बैठक 20 अप्रैल को उज्जैन स्थित कार्तिक चौक धर्मशाला में प्रातः 10.30 बजे से होगी। बैठक में पूर्व कार्यसमिति के निर्णयों को आगे बढ़ाने, परिचय सम्मेलन आयोजन, संगठन विस्तार सहित विभिन्न विषयों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। महासभा के जिला अध्यक्ष हरि साहू, प्रदेश पदाधिकारी विनोद साहू, तेजराम नायक, सीताराम साहू, श्याम साहू, मनोज नायक, नीरज साहू सहित अन्य लोगों ने सभी प्रादेशिक सदस्यों से बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है।