– सुरेंद्र आगरे जिला सह संयोजक नियुक्त
-सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
मप्र शिक्षक संघ जिला शाखा रायसेन में जिला संयोजक पद पर वरिष्ठ शिक्षक गिरीश चंदेल गैरतगंज की नियुक्ति की गई है। वहीं रायसेन के शिक्षक सुरेंद्र आगरे को जिला सह संयोजक बनाया गया है। शिक्षक संघ की प्रांत कार्यकारिणी द्वारा यह नियुक्ति की गई हैं।
शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष डा. क्षत्रवीर सिंह राठौर एवं महामंत्री राकेश गुप्ता ने कुछ दिनों से मप्र शिक्षक संघ की जिला इकाई में चल रही ऊहापोह पर विराम लगाते हुए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। इसमें गैरतगंज के कर्मचारी नेता, वरिष्ठ शिक्षक गिरीश चंदेल को जिला संयोजक व रायसेन के शिक्षक सुरेंद्र आगरे को सहसंयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। प्रांत इकाई ने दोनों पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि संघ के निर्देशानुसार जिले में सदस्यता अभियान की कार्यवाही करें तथा समस्त विकासखंडों में संघ का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करें। नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों की नियुक्ति पर क्षेत्र के शिक्षकों में हर्ष है।