दीवानगंज रायसेन से मुकेश साहू
30 अप्रैल को इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर दीवानगंज के पास एक नवविवाहिता ने अपने घर में फांसी लगा ली थी जिसकी जांच एसडीओपी अदिति भावसार कर रही थी दहेज प्रताड़ना से तंग आकर दीवानगंज में आत्महत्या करने वाली नवविवाहिता के मामले में उसके पति सास और नंद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है साथ ही दीवानगंज पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल पहुंचा दिया है।
एसडीओपी अदिति बी सक्सेना ने बताया कि 30 अप्रैल को दीवानगंज में नवविवाहिता रुचि शाक्य ने दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर अपने घर में फांसी लाकर आत्महत्या कर ली थी घटना वाले दिन भी पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी इस घटना के बाद रायसेन में रहने वाले रुचि के परिजन रुचि शाक्य के ससुराल पहुंचे थे इस मामले में मायके पक्ष के लोगों के बयान भी दर्ज किए गए जिसमें प्रताड़ित करने की बात सामने आने के बाद पति रवि शाक्य सास निशा बाई शाक्य और नंद इंदु शाक्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने प्रकरण दर्ज किया है