भोपाल।पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है।उनका कहना है कि पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण पूरा नहीं मिला है।पूरे प्रदेश में ओबीसी को सिर्फ 9 से 13% ही आरक्षण मिल पाया है।
श्री कमलनाथ ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रदेश में ओबीसी को कुल 11.2% आरक्षण मिला जबकि जनपद पंचायत अध्यक्ष में 9.5%,जनपद पंचायत सदस्य में 11.5%,सरपंचों के पदों को सिर्फ 12.5 फ़ीसदी आरक्षण मिला है। नए आरक्षण से ओबीसी सीटें आधी हो गई है।
कमलनाथ ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि ओबीसी आरक्षण रद्द कराने की राज्य सरकार ने साजिश की है।ग्राम पंचायत चुनाव बिना सेंबोलिक के कराये जा रहे है लेकिन कांग्रेस इंसमे दखलअंदाजी नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि नगरी निकाय चुनावों में हम अपने योग्य उम्मीदवारउतारेंगे।