जिले की 521 ग्राम पंचायतों में हैं कुल 725684 मतदाता
रायसेन। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन वर्ष 2022 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द कुमार दुबे ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।
कलेक्टर श्री दुबे ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराया कि जिले में तीनों चरणों में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 सम्पन्न होंगे। प्रथम चरण जिले के विकासखण्ड सिलवानी तथा बाड़ी में, द्वितीय चरण में विकासखण्ड उदयपुरा, गैरतगंज तथा बेगमगंज में एवं तृतीय चरण में विकासखण्ड सॉची तथा औबेदुल्लागंज में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होंगे।
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र 30 मई को प्रातः 10.30 बजे से प्राप्त किए जाएंगे तथा प्राप्त करने की अंतिम तारीख 06 जून 2022 को अपरान्ह 03 बजे तक निर्धारित है। इसके अगले दिन 07 जून 2022 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जॉच) की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जून 2022 को अपरान्ह 03 बजे तक होगी। इसके पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। प्रथम चरण का मतदान 25 जून 2022 को, द्वितीय चरण का मतदान 01 जुलाई 2022 को तथा तृतीय चरण का मतदान 08 जुलाई 2022 को सम्पन्न होगा। मतदान प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक सम्पन्न होगा।
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 का कार्यक्रम के तहत पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई 2022 को की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु जिला स्तरीय सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई 2022 को की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य के लिये जिला मुख्यालय, जनपद पंचायत सदस्य के लिये विकासखण्ड मुख्यालय और सरपंच एवं पंच पद के लिये विकासखण्ड मुख्यालय तथा क्लस्टर स्तर पर नाम निर्देशन-पत्र लिये जायेंगे।
त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन कार्यक्रम के तहत तीनों चरणों के लिए निर्वाचन की सूचना एक साथ 30 मई 2022 को जारी की जाएगी तथा समस्त चरणों के नाम निर्देशन पत्र एक साथ 30 मई 2022 से लिए जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्र के साथ जिला पंचायत सदस्य के लिये 8 हजार, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 4 हजार, सरपंच के लिये 2 हजार और पंच के लिये 400 रूपये की निक्षेप राशि जमा करनी होगी। अनुसूचित-जाति, अनुसूचित-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला अभ्यर्थी को इस निक्षेप राशि की आधी राशि जमा करना होगी। प्रेस वार्ता में अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद खान सहित प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
जिले की 521 ग्राम पंचायतों में हैं कुल 725684 मतदाता
जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन दिनांक 10 मई 2022 की स्थिति में जिले की सातों जनपद पंचायतों की 521 ग्राम पंचायतों में कुल 725684 मतदाता है। जिनमें 384291 पुरूष मतदाता, 341369 महिला मतदाता एवं 24 अन्य मतदाता शामिल हैं। सॉची जनपद की 83 ग्राम पंचायतों के 239 मतदान केन्द्रों में 129330 मतदाता हैं जिनमें 67668 पुरूष मतदाता, 61658 महिला मतदाता एवं चार अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार गैरतगंज जनपद की 56 ग्राम पंचायतों के 149 मतदान केन्द्रों में कुल 80095 मतदाता हैं जिनमें 42617 पुरूष मतदाता, 37473 महिला मतदाता एवं पॉच अन्य मतदाता शामिल हैं।
इसी प्रकार बेगमगंज जनपद की 65 ग्राम पंचायतों के 159 मतदान केन्द्रों में 81195 मतदाता हैं जिनमें 43618 पुरूष मतदाता, 37577 महिला मतदाता शामिल हैं। सिलवानी जनपद की 72 ग्राम पंचायतों के 180 मतदान केन्द्रों में कुल 99170 मतदाता हैं जिनमें 51920 पुरूष मतदाता, 47249 महिला मतदाता एवं एक अन्य मतदाता शामिल है। उदयपुरा जनपद की 68 ग्राम पंचायतों के 155 मतदान केन्द्रों पर 87484 मतदाता हैं जिनमें 46415 पुरूष मतदाता 41067 महिला मतदाता एवं दो अन्य मतदाता शामिल हैं। बाड़ी जनपद की 106 ग्राम पंचायतों के 275 मतदान केन्द्रों पर 145781 मतदाता हैं जिनमें 78062 पुरूष मतदाता, 67718 महिला मतदाता एवं एक अन्य मतदाता शामिल है। औबेदुल्लागंज जनपद की 71 ग्राम पंचायतों के 204 मतदान केन्द्रों में कुल 102629 मतदाता हैं जिनमें 53991 पुरूष मतदाता, 48267 महिला मतदाता एवं 11 अन्य मतदाता शामिल हैं।
पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के रंग निर्धारित
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के अलग-अलग रंग निर्धारित हैं। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। गौरतलब है कि पंचायत निर्वाचन-2022 मतपत्र और मतपेटी के द्वारा करवाया जाएगा।