Let’s travel together.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नशा मुक्ति संकल्प दिवस मनाया

0 58

देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सामाजिक न्याय एवं दिव्याग सशक्तिकरण विभाग के निर्देश पर डीडीएसी के सदस्यों ने क्षेत्र के स्कूलों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता लाने मद्य निषेध हेतु संकल्प दिवस मनाया गया इस अवसर पर शपथ भी दिलाई गई।
जानकारी के अनुसार आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर डीडी एसी द्वारा आसपास ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों में पहुंच कर नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए इस अवसर पर विद्यालयों के शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे इस अवसर पर गुलगांव सलामतपुर हा सेकंडरी स्कूल पग्नेश्वर मेहगांव रतनपुर बांसखेडा बिलौरी चिरोली सहित अन्य स्कूलों में नशा मुक्त शिविर आयोजित किए गए इस अवसर पर डीडीएसी के डायरेक्टर वेदप्रकाश शर्मा कार्डिनेटर केसर जहाँ डा बीएस दांगी डा रमेश सोनकर काउंसलर अतुल जाट कीर्ति शर्मा अंजलि चौकसे अंकित आर्य प्रकाश लोधी रामकृष्ण शर्मा मुस्कान राजपूत सुरेंद्र रघुवंशी सहित अन्य उपस्थित थे ।

इस अवसर पर डायरेक्टर श्री शर्मा ने शिक्षकों स्कूली बच्चों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल के बच्चे भी नशा मुक्त समाज का निर्माण करने मे अहम भूमिका निभा सकते है आज हमारे समाज में नशे का चलन इतना बढ गया है कि युवा वर्ग भी इसकी चपेट में जकडा गया है हमें समाज को नशा मुक्त करने आगे आना होगा ।इस अवसर पर डा दांगी नै कहा नशा समाज के लिए बहुत घातक हो गया है इससे अनेक बीमारी हृदय रोग उच्च रक्तचाप कैंसर शुगर किडनी लीवर से सम्बंधित बीमारी फैलने की आशंका बन जाती हैं इसी प्रकार तम्बाकू गुटखा भी स्वास्थ्य के लिए घातक है इनसे बचने की जरूरत है डा रमेश सोनकर ने कहा कि रोगमुक्त समाज की स्थापना के लिए हमें नशा मुक्त समाज की स्थापना करनी होगी जिससे समाज स्वस्थ्य होगा ।इस अवसर पर केसरजहां ने कहा आज हमारा समाज नशे की जकड़ मैं जकडा गया है हमारा युवा वर्ग नशे की लत मे पड गया है स्कूल बच्चे सहित युवा वर्ग तम्बाकू सिगरेट गुटखा की लत की तरफ बढ रहे हैं हमें बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए नशे के विरुद्ध जागरूकता लाने की जरुरत है हम इन नशे के गंभीर परिणाम से अनजान हैं हमारा प्रयास है हम नशे के प्रति समाज को जागरूक करें तथा स्वस्थ समाज की स्थापना करें ।इस अवसर पर अन्य लोगो ने भी अपने विचार व्यक्त किए इन शिविर में ग्राम पंचायत के सरपंच एव पंच भी उपस्थित रहे ।इन शिविर में नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

एक एवं दो फरवरी को सांसद खेल महोत्सव का होगा समापन,की जा रही व्यापक तैयारियां     |     फाइव डे बैंक वर्किंग की मांग को लेकर बैंक कर्मियों की हड़ताल से हजारों ग्राहक हुए परेशान, दिनभर गेटों पर लटके रहे ताले      |     भारत पर्व पर देशभक्ति गीत एवं लोकनृत्य की प्रस्तुति: हुआ रंगारंग कार्यक्रम     |     हर्षोल्लास , देशभक्ति एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस,सागर में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया झंडावंदन,परेड की सलामी ली     |     आर-सेटी), रायसेन में 77वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया     |     पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत की पहल से बम्होरी में तीन दिन से जारी आंदोलन समाप्त, बाजार पुनः खुला     |     77वां गणतंत्र दिवस समारोह  धूमधाम से मनाया, मुख्य मंत्री के संदेश का हुआ वाचन     |     जिला बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय भवन पर ध्वजारोहण     |     सतलापुर में कथित धर्मांतरण की कोशिश, पुलिसपहुंची, विहिप का हंगामा      |     राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर राजोद मंडल में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न , समरसता भोज का हुआ आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811