Let’s travel together.

नवागत टीआई की मेहनत रंग लाई शिवम स्टील से चोरी ट्रक बरामद

0 314

- Advertisement -

सुरेन्द्र जैन धरसीवा

धरसीवा पुलिस थाने का कार्यभार ग्रहण करते ही नवागत टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत की मेहनत रंग लाई है उन्होंने सांकरा जेके विडियोहाल के समीप शिवम स्टील फेक्ट्री के सामने से चोरी गए ट्रक को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है और चोर को ट्रक व माल सहित गिरफ्तार भी कर लिया है।

चोर ने दी थी एक तरह से चुनोती

धरसीवा पुलिस थाने का जिस दिन नवागत टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत ने कार्यभार ग्रहण किया उसी दिन अज्ञात चोर ने सिलतरा क्षेत्र के सांकरा जेके विडियोहाल में स्थित शिवम स्टील फेक्ट्री के सामने से लोहे से भरे ट्रक को चोरी किया था और एक तरह से अज्ञात चोर ने यूं कहें कि नवागत टीआई को चैलेंज किया था लेकिन नवागत टीआई ने भी “कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं ” वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए अपनी सूजबूझ से कड़ी मेहनत के बाद आरोपी का पता लगा ही लिया और उसे चोरी के ट्रक व माल सहित गिरफ्तार कर साबित कर दिया कि चोर कितना भी चतुर क्यों न हो पुलिस और कानून के रखबालों से बड़ा नहीं हो सकता।
ये है आरोपी
धरसींवा सिलतरा स्थित शिवम स्टील कार्पोरेशन गेट के पास खड़ी ट्रक एवं उसमें भरा एम एस ब्लेड़ के चोरी के आरोप में गुरप्रीत सिंह को गिफ्तार कर उसके कब्जे से ट्रक एवं उसमें भरा एम एस ब्लेड वजनी लगभग 33,720kg जुमला कीमती लगभग 26,00,000/- रूपये ज़ब्त किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नप अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने किया सी सी रोड के निर्माण का भुमि पूजन      |     ग्राम सियरमऊ में नवरात्रि पर्व पर निकली चुनरी यात्रा     |     माधव नेशनल पार्क में टाइगर पर भारी पड़ी बलारपुर माता के भक्तों की आस्था     |     नगर पालिका का 318 करोड़ से अधिक का बजट पास, बहेगी विकास की गंगा     |     नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया      |     नगर निगम का बड़ा कदम, 43 करोड़ बकाया होने पर प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी सील     |     31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम     |     ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया     |     दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार     |     बरेली तहसीलदार अब होंगी विदिशा जिले की डिप्टी कलेक्टर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811