देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन
शासन की एफपीओ योजना कृषक सेवा सहकारी समिति एवं डूमर समीति को मिली है कार्यक्रम में दोदिवसीय सदस्यता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कृषक सेवा सहकारी समिति मे दो दिवसीय एफपीओ योजना सांची कृषक सेवा सहकारी समिति एवं डूमर समीती को योजना अंतर्गत सदस्यता अभियान चलाया गया ।
इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता छवि कांत बागमारे के आदेशानुसार सेवा समीति प्रशासक पूनम बट्टी द्वारा किसानों किसानों के जीवन निर्वाह की स्थिति बेहतर बनाने सहकारिता विभाग के माध्यम से राष्ट्रीय सहकारी विकास अंतर्गत एफपीओ समीति के क्रियान्वयन हेतु कृषक सेवा सहकारी समिति सांची मैं दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया इन दो दिन में 55 कृषक सदस्यों को शिविर के माध्यम से सदस्यता ग्रहण कराई गई एव प्रशासक श्रीमती बट्टी द्वारा एफपीओ के अंतर्गत किये जाने वाले व्यवसाय एवं गतिविधियों जैसे बीजक्रय करना मधुमक्खी पालन पशु पालन मशरूम पालन एवं कम लागत पर अच्छी सेवा जैसे भंडारण परिवहन लोडिंग अनलोडिंग आदि सेवा के बारे मे किसानों को जागरूक किया गया ।उपायुक्त सहकारिता का मुख्य उद्देश्य सिद्धांत के अनुसार स्वयं सहायता एवं अपने सभी सदस्यों के हितों को उनकी सामाजिक एव आर्थिक बेहतरी के लिए कार्य अपने कर्मचारियों के माध्यम से किया जाना सराहनीय होगा।