देवेन्द्र तिवारी सांंची,रायसेन
रामलीलामैदानमें लगातार लीला का आयोजन चल रहा है इस रामलीला का आनंद उठाने लगातार भारी भीड़ उमड़रही है तथा नगर पूरी तरह भगवान राम के जयकारोंसे गुंजायमान हो रहा है इस रामलीला का आनंद यहां आने वाले पर्यटक भी उठा रहे है इस अवसर पर राम कथा का वर्णन जारी है आज की कथा मे पंचवटी वास का वर्णनकियागया तथा सूपर्णखा की नाक कान भंग होने का चित्रण प्रस्तुत किया गया तथा आज की लीला मे खरदूषण बध लीला आयोजित हुई इस अवसर पर इस रामलीलामें विभिन्न पात्रों के रूम मे नगर के ही धर्मप्रेमी युवाओं ने बढचढकर भाग लिया एवं भूमिका अदा कर दर्शकों का मन मोह लिया ।इस रामलीला मे भारी जनसमुदाय उमड रहा हैं ।