भोपाल।खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भोपाल से शामिल हुई फिल्म आत्मस्वाभिमान , रिवर्स हनी ट्रैप, पिता का दर्द, कंबल में अभिनय करने वाले कलाकार, सिनेमेटोग्राफर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर को वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री मीनू सिंह ने फेस्टिवल से प्राप्त सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किए।
शॉर्ट फिल्म आत्म स्वाभिमान में अभिनय करने वाले मनीष श्रीवास्तव, पुरवा राय, ममता श्रीनिवास राव, अम्मानी, डायरेक्टर अंकित मैथिल तथा फिल्म रिवर्स हनी ट्रैप में अभिनय कर रहे डायरेक्टर कलाकार सुनील सोन्हिया, सौरभ सक्सेना, निशांत मजूमदार, फिल्म कंबल के डायरेक्टर राजेश बिज़रौनिया, प्रोड्यूसर अजीत पाठक को फेस्टिवल से प्राप्त सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किए
उक्त सभी फिल्में कुछ दिनों में यूट्यूब पर रिलीज़ होंगी इस अवसर पर वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री मीनू सिंह का सभी कलाकारों द्वारा सम्मान किया गया उल्लेखनीय है कि मीनू सिंह हाल ही में कैंसर बीमारी से लड़कर जीत हासिल कर भोपाल वापस आईं हैं