-भौतिक विज्ञान एवं पर्यावरण विज्ञान पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार होगा आयोजित
रीवा।अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के भौतिक विज्ञान विभाग एवं पर्यावरण जीवविज्ञान (बायोटेक्नोलॉजी) विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में देश विदेश के जानेमाने भौतिकविद एवं जैववैज्ञानिक शिरकत करेंगे।ये कार्यशाला 19 दिसंबर एवं 20 दिसंबर को आयोजित की जा रही है।इस सेमिनार की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर राजकुमार आचार्य करेंगे।इस सेमिनार के संयोजक डॉ अतुल कुमार तिवारी एवं आयोजन सचिव डॉ सी एम तिवारी हैं।सीएसआईआर,भोपाल के डारेक्टर डॉ अविनीश कुमार श्रीवास्तवा मुख्य वक्ता एवं जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अविनाश तिवारी संगोष्टि के मुख्य अतिथि रहेंगे।देश विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों से लगभग 400 वैज्ञानिक,शोधार्थियों एवं छात्र छात्राओं के शामिल होने की संभावना है,जिसमें ऑफ़लाइन एवं ऑनलाइन प्रजेंटेशन भी किया जाएगा।ये कार्यशाला से पूरे विंध्य के शोधकर्ताओं,छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकों के लिए लाभकारी रहेगा।इसमें हर सेशन में वैज्ञानिकों द्वारा महत्वपूर्ण विन्दुओं पर फ़ोकस किया जाएगा।