मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में केन्द्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक और लक्ष्य आधारित 45 योजनाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इन योजनाओं के लाभ से वंचित रहे गए पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें हितलाभ दिया जायेगा। इसके लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अलग अलग दिन शिविर लगाए जा रहे हैं।
इसी कार्यक्रम के तहत निनोद पंचायत में शुक्रवार शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत निनोद में रहने वाले नागरिकों ने अपने आवेदन शिविर में दिए गए ताकि उनको भी शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। शिविर में पंचायत कर्मी, बाल विकास अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इस अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की पात्रता रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में सम्पर्क दल 11 से 17 दिसम्बर तक घर-घर जाकर अपने क्षेत्र के परिवारों से सम्पर्क करेंगे और उनसे आवेदन प्राप्त करेंगे। प्राप्त आवेदनों में से योजना की पात्रता अनुसार हितग्राही चिन्हित कर उन्हें 18 दिसम्बर से गांव-गांव में शिविर आयोजित कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।