मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित दीवानगंज चौकी के सामने दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा ट्रालियों पर रेडियम पट्टी लगाई गई ताकि हादसों में कमी आ सके।
दीवानगंज के आस-पास ग्रामीण क्षेत्र होने से रोजाना किसान अपनी उपज को बेचने के लिए भोपाल मंडी ,सलामतपुर मंडी, विदिशा मंडी ,रायसेन मंडी में आते जाते हैं। इन ट्रालियों की वजह से शहर की मुख्य सड़कों पर दिन में कईबार जाम लग जाता तो वहीं रात में कई बार दूसरे वाहन ट्रॉलियों से टकराकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। हादसे रोकने के लिए शुक्रवार को किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रेडियम पट्टी लगाई, जिससे की रात के अंधेरे में अन्य वाहन चालकों को आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली पर लगी पट्टी आसानी से दिख जाए और किसी भी प्रकार की घटना न हो।