Let’s travel together.

बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब

0 48

शरद शर्मा बेगमगंज,रायसेन

ग्रामीण अंचल में संचालित स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने एवं शिक्षकों के समय पर पहुंचने और आने के लिए सरकार द्वारा सख्ती के साथ प्रयास किए जा रहे हैं ।

इसी तारतम्भ में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव द्वारा ग्रामीण अंचल के पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें एक स्कूल कोकलपुर टोला की शिक्षिका दो दिन से स्कूल नहीं पहुंची जिन पर विधिवत कार्यवाही किए जाने की बात बीईओ द्वारा की गई है ।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव द्वारा ग्राम सुनेहरा , कोकलपुर , चैनपुरा , बरखेड़ी एवं कोकलपुर टोला के स्कूलों का औचक निरीक्षण किए जाने के साथ विद्यार्थियों के बौद्धिक मापक जांचने के लिए आईक्यू लेकर उनकी पढ़ाई का टेस्ट भी लिया ।
निरीक्षण किए जाने पर सभी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित मिली। लेकिन ग्राम कोकलपुर टोला के स्कूल में पदस्थ प्राथमिक शिक्षिका सरिता पाराशर पिछले दो दिन से स्कूल नहीं आई , कारण स्कूल नहीं आने की शिकायत ग्रामीण द्वारा करते हुए बताया गया कि शिक्षिका कई – कई दिन तक स्कूल नहीं आती है। जब मर्जी होती है तब आती हो जब मर्जी होती तब चली जाती हैं। उनके द्वारा कई बार अधिकारियों को शिकायत की गई लेकिन शिक्षिका के रवैया में बदलाव नहीं आने के कारण फिर से ग्रामीणजनों द्वारा शिक्षा विभाग को शिकायत किए जाने पर मामले की गंभीरता समझते हुए बीईओ द्वारा निरीक्षण किया गया तो वस्तुस्थिति सामने आई ।
इस कोकलपुर टोला के प्राथमिक स्कूल में 40 बच्चे दर्ज हैं , जिसमें 33 बच्चे उपस्थित मिले स्कूल में पदस्थ दो शिक्षकों में जगदीश लोधी उपस्थित थे जबकि शिक्षिका सरिता पाराशर अनुपस्थित मिली ।
बीईओ श्रीवास्तव ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी कर विधिवत कार्यवाही किए जाने का आश्वासन शिकायतकर्ता ग्रामीणजनों को दिया है।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव का कहना है केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा नगरीय क्षेत्र के समान ग्रामीण क्षेत्र में भी शिक्षा का स्तर सुधारने और विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा देकर प्रतिभावान बनाने के लिए सतत प्रयास किया जा रहे हैं। शासन के निर्देशानुसार इसी तरह स्कूलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार किया जाता रहेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811