नरवर बीट में मोटी रकम ऐंठकर वनभूमि अतिक्रमण कराए जाने का मामला
वन विकास निगम की नर्सरी खंती की पुराई के मामले में दोषी पाए जाने पर डीएफओ अजय कुमार पांडेय ने किया सस्पेंड
शिवलाल यादव
रायसेन।सामान्य वन मण्डल रायसेन सर्किल के तहत पूर्वी वनरेंज की नरवर वनबीट में बरहा वाली बीट और वन विकास निगम की नर्सरी की फेंसिंग की तोड़फोड़ करवाकर रतलाम झाबुआ धार जिले के आदिवासियों जोगू, मांगू भील किसानों से डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी और फारेस्ट गार्ड शरण सिंह ने लगभग12 एकड़ जंगल जमीन पर अतिक्रमण करवा कर खेती कराई जा रही है।इन वन महकमे के अधिकारी वनकर्मियों ने बदले में भील परिवारों से लाखों रुपये की रकम ऐंठ ली थी।इसके अलावा नरवर बीट में अवैध रूप से मुरम भसुआ फर्सी बोल्डरों की खदानें मोटा लेनदेन कर खदानें वन भूमि में संचालित कराई गई।