रायसेन । महाराष्ट्र के आर्मी रोइंग नोड पुणे में दिनांक 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक आयोजित राष्ट्रीय जूनियर रोइंग ( वाटर स्पोर्ट्स) चैम्पियनशिप में ग्राम सूखा करार, विकास खंड साँची- रायसेन की कु. बबली लावरिया ने मध्यप्रदेश के लिए कांस्य पदक जीता है ।
कु. बबली वर्तमान में मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी ( हाई परफ़ॉर्मेंस सेंटर) में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है
कु. बबली लावरिया की उपलब्धि पर ज़िला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पांडेय, ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, ग्रामीण युवा समन्वयक साँची भानु प्रताप यादव ने बधाई एंव शुभकामनाएँ प्रेषित दी है ।