बालमपुर घाटी पर हमेशा एक दो ट्रक घाटी पर खड़े रहने से जाम की स्थिति निर्मित दुर्घटना का भी बना रहता हे अंदेशा
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित बालमपुर घाटी पर मंगलवार सुबह एक ट्रक चढ़ते वक्त पीछे रिवर्स होते हुए खाई में जाते बाल बाल बच गया।नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना फिर हो जाती।
बता दें कि ट्रकों में अधिक लोड होने के कारण बालमपुर घाटी पर कई ट्रक नहीं चढ़ पाते हैं जिस कारण कई ट्रक पीछे रिवर्स हते हुए खाई में चले जाते हैं। बारिश के मौसम में ऐसा कई बार बालमपुर घाटी पर देखा जा सकता था। इस घाटी पर कई ट्रक खड़े रहते हैं कई बार तो क्लीनर ने पत्थर लगाकर ट्रकों को रिवर्स होते हुए रोका है बालमपुर घाटी की अत्यधिक ऊंचाई होने के कारण अधिक लोड के ट्रक घाटी चढ़ते चढ़ते पीछे रिवर्स होने लगते हैं कई बार ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटना हो जाती है इसके बावजूद भी ट्रकों में लोड की क्षमता कम की नहीं जाती है। जिस कारण कई ट्रक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। बालमपुर घाटी पर रोज एक दो ट्रक खड़े हुए नजर आते हैं जिससे दुर्घटना का हमेशा अंदेशा बना रहता है क्योंकि दोनों तरफ से अंधा मोड़ भी है। अंधा मोड़ होने के कारण वाहन चालकों को दूसरा वाहन दिखाई नहीं देता है। जिससे बालमपुर घाटी पर दुर्घटनाएं ज्यादा होती है।