सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
भोपाल।भोपाल मेला उत्सव समिति के तत्वावधान में गत रात्रि को लाफ्टर शो का आयोजन हुआ जिसमें मुंबई से आमंत्रित मशहूर हास्य अभिनेता कलाकार उदय दाहिया ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने अपने ठेठ अंदाज में बहुत सारी हास्य रचनाएं सुनाईं और लोगों का खूब मनोरंजन किया। मध्य प्रदेश की बोली बुंदेली में सुनाए गए उनके कार्यक्रम दर्शकों ने बहुत पसंद किए ।
उदय दाहिया मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और पिछले 20 वर्षों से मुंबई में रहकर टेलीविजन फिल्म और मंचों पर देश-विदेश में प्रस्तुति दे रहे हैं उन्होंने टेलीविजन पर कॉमेडी शो लाफ्टर चैलेंज के अलावा कॉमेडी चैंपियन, सिंटासुपरस्टार का जलवा, जस्ट लाफ बाकी माफ एक्टिंग की फंनशाला जैसे अनेक शो के साथ-साथ लापतागंज
,जीनी और जूजू ,यह चंदा कानून है, राशि विला , मैडम की पाठशाला , डार्लिंग आई लव यू टू , जैसे अनेक सीरियलों में काम किया है साथ ही बड़े पर्दे पर फिल्म भावनाओं को समझो ,कडके कमाल के, और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लव की अरेंज मैरिज में भी भूमिका निभाई है मुंबई में रहकर टेलीविजन और फिल्मों में सक्रिय हैं और लगातार काम कर रहे हैं।