देवेंद्र तिवारी साँची रायसेन
दो दिवसीय महाबोधी महोत्सव के दूसरे और अंतिम दिन श्रीलंका से पधारे कलाकारों द्वारा श्रीलंका के लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई, इसके पश्चात पंचशील क्लासिकल डांस ग्रुप भोपाल के कलाकार द्वारा दी गई! इसके साथी ही नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति ध्वनि ब्रदर्स भोपाल द्वारा दी गई तथा अंतिम प्रस्तुति बुद्ध समूह वंदना जिसे ध्रुपद गायन शैली सुश्री सुरेखा कामले एवं साथी भोपाल द्वारा प्रस्तुत किया गया !