समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो गंभीर घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
रायसेन जिले के बेगमगंज के श्याम नगर मोहल्ले में उसे समय अफरा तफरी मच गई जब एक मकान में आग की लपटे उठने लगी देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया लोगों की सूचना पर नगर पालिका की दोनों दमकलों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ी घटना टल गई आसपास कई कच्चे मकान लगे हुए थे मोहल्ले के लोग भी आग बुझाने में सक्रिय नजर आए।
आपको बता दें कि श्याम नगर वार्ड 18 निवासी प्रताप गिरी (योगी बाबा )के मकान में शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक आग लग गई आग की लपटे देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सुचित किया । नगर पालिका की दोनों फायर वाहन चालक शमसुद्दीन खान अजीजुल हक फायरमैन अनिल राठौर और शकील कुरेशी के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया
यह तो अच्छा रहा जिस समय आग लगी घर में बुजुर्ग महिला घर के आंगन में थी और युवक किसी काम से कहीं गया हुआ था तथा प्रताप गिरी भी मौजूद नहीं थे जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो पाई लेकिन आग से पूरे घर का सामान जलकर खाक हो जाने से भारी नुकसान हुआ है।आग लगने का कारण अज्ञात है।