-बेमौसम बारिश की तरह खोल दिया नहरो में पानी
-किसानों के लिए बनी सिरदर्द
सुरेंद्र जैन धरसीवां
धान की फसलों जब कटने को तैयार हैं व कई जगह कटकर खेतों में रखी हैं ऐसे में अचानक से नहरों में पानी छोड़ने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है और काफी नुकसान हो गया है
स्थानीय पंडरभट्टा के किसान व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने सिंचाई विभाग की इस मनमानी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में जब धान खरीदी शुरू हो चुकी ओर सभी जानते हैं कि इस समय खेतों में धान की फसल पक चुकी है जगह जगह कटाई चल रही है और कटी हुई धान की फसल खेतों में पड़ी है तब अचानक से सिंचाई विभाग ने आखिर क्यों बेमतलब नहरों में पानी छोड़ा मांढर नहर शाखा से कुरा पंडरभट्टा खेरकूट सगुनी कुरा आदि समूचे क्षेत्र के गांवों में फसलों पर ओर जो कटकर रखी धान थी उसका भारी नुकसान हुआ है
नहर का पानी खेतों में भरने से किसानों में भारी आक्रोश हैं इस मामले में जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा ने भी किसानों को मुआवजा देने की माग की है व दोषी अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की माग की है
गंगरेल बांध से बेवजह पानी छोड़ने से किसानों की कटने को तैयार फसल में करपा में नहर का पानी भरने से किसानों का फसल खराब हो गया है पानी भरने से धान में अंकुरण आ रहा है जो कि पूरी तरह से खराब हो गया है धान बेचने की भी समस्या आएगी ,नहर में अभी भी फुल पानी चल रहा है विभागीय अधिकारियों को सूचना भी दे दी गई
तुगलकी कार्य अधिकारियों की मनमर्जी को प्रदर्शित करता है अभी भी अधिकारी रोकने में असफल है अभी भी किसानों के खड़ी फसल खेत में पानी भर रहा हे। किसानों नुकसान के लिएभारी चिंतित है किसानों में रोष व्याप्त है ।
जिला कांग्रेस ध्यक्ष अध्यक्ष उधोराम वर्मा का कहना है कि कुरूद,तुलसी,सकरी, बरोदा, नर दाहा, सेमरिया, छपोरा,टाडा,अकोली, मोहदी,चरोदा, धरसीवां, परसतराई, कूरा पदारभाठा,सहित नहर से लगे सभी गांवों के हजारों एकड़ की पककर खड़ी फसल व कटकर रखी फसल को भारी क्षति हुई हैं जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधो वर्मा ने किसानों के फसल नुकसान की मुआवजा हेतु जिला कलेक्टर से माग कि है क्षेत्र के किसान घनश्याम वर्मा,तारकेश्वर वर्मा,भुवन साहू ने असमय नहीं में पानी छोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही ओर क्षतिपूर्ति की मांग की है