आपात स्थिति में मरीजों के त्वरित उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में कलेक्टर श्री दुबे की उपस्थिति में की गई मॉक ड्रिल
रायसेन।जिला अस्पताल रायसेन में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की उपस्थिति में कोविड–19 या अन्य आपात स्थिति में मरीजों के त्वरित उपचार हेतु क्विक रिस्पॉन्स मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें मरीज को आईसीयू में दिए जाने वाले उपचार की प्रक्रिया को दोहराया गया।
कलेक्टर श्री दुबे द्वारा ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयों सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा आपात स्थिति में उपचार सुविधाओं के त्वरित परिचालन हेतु सभी जिला चिकित्सालयों में रूटीन मॉक ड्रिल के निर्देश दिए गए हैं, जिसके परिपालन में जिला चिकित्सालय में आज मॉक ड्रिल की गई। यहां सभी व्यवस्थाएं बेहतर हैं।
कलेक्टर श्री दुबे द्वारा जिला चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण कर जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला चिकित्सालय में पीएम जन औषधि केंद्र तथा निशुल्क हीमोडायलिसिस इकाई का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ़ सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।