धुमधाम से निकली बारात, फोड़े पटाखे
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
देवउठनी ग्यारस के शुभ अवसर पर विविध आयोजन संपन्न हुए श्रद्धालुओं ने एकादशी व्रत रखकर अपने-अपने घरों में सुंदर रंगोली सजाकर गन्ने के मंडप सजाकर माता तुलसी और शालिग्राम भगवान का विवाह उत्सव मनाया। रायसेन जिले के सिलवानी के सरस्वती नगर में श्री शिव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने बड़े ही धूमधाम के साथ भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का श्रद्धालुओं द्वारा विवाह के रीति रिवाज के अनुसार मनाया गया
भगवान शालिग्राम की बारात को ढोल नगाड़ों और डीजे के साथ अनगढ़ हनुमान मंदिर से लेकर शिव मंदिर सरस्वती नगर वार्ड नंबर 14 तक बारात निकाली एवं तुलसी जी का कन्यादान को लेकर रस्म पूरी की गई जिसमें महिलाओं एवं पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे वही बच्चों ने पटाखे फोड़ कर आतिशबाजी की देवउठनी ग्यारस के साथ ही सभी मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो गए इस अवसर पर दीपावली की तरह ही घर घर दीपक जलाएं वही रंगोलिया भी श्रद्धालुओं ने सजाई। पूजारी जी ने बताया कि सनातन धर्म के अनुसार अगर कोई देवउठनी ग्यारस पर भगवान शालिग्राम माता तुलसी का विवाहोत्सव करता है तो उसके घर की सुख समृद्धि बनी रहती है उसके घर किसी प्रकार का कोई रोग दोग नहीं आता और धनलक्ष्मी से संपन्न रहता है। कार्यक्रम में नगर सहित सभी समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।