-पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने विस्तारीकरण का किया समर्थन
सुरेंद्र जैन रायपुर
पूर्व मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि औद्योगिकीकरण के बिना विकास संभव नहीं है उद्योगों से ही रोजगार के साधन बढ़ेंगे
यह बात उन्होंने उरला औद्योगिक क्षेत्र में हीरा फेरो एलायस यूनिट वन के विस्तारीकरण की लोकसुनवाई में उन्होंने विस्तारीकरण का समर्थन करते हुए कहा कि उद्योगों से ही रोजगार बढ़ेंगे और जब यह औद्योगिक क्षेत्र घोषित हुआ हमने अपनी जमीन उद्योगों को दी थी तो विरोध का सवाल ही नहीं उठता जहां तक सीएसआर से समुचित विकास का सवाल है तो जो जरूरी काम हैं उन्हें प्रशासन प्राथमिकता से हल कराए.निगम महापौर नंदलाल देवांगन ने भी लोकसुनवाई में विस्तारीकरण का समर्थन किया और विस्तार से क्षेत्र के विकास एवं रोजगार बढ़ने की बात कही।एडीएम देवेंद्र पटेल की उपस्थिति में हीरा फेरो एलॉयज की लोकसुनवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई फेक्ट्री प्रबंधन की ओर से अजय कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए लोकसुनवाई में आए सुझावों पर अमल करने की बात कही।
मेसर्स हीरा फेरो एलॉयस लिमिटेड यूनिट प्लाट नं. 567/बी, 568, 553/बी, उरला इंडस्ट्रियल एरिया, जिला – रायपुर (छ.ग.) में उद्योग द्वारा क्षमता में विस्तार के तहत Submerged Arc Furnace (SAF) – 1X5 MVA से 1X11 MVA तथा फेरो अलॉयस उत्पादन क्षमता में विस्तार Si-Mn-10,500 टन प्रतिवर्ष से 18,000 टन प्रतिवर्ष या Fe-Mn – 29,000 टन प्रतिवर्ष या Fe-Si 9,000 टन प्रतिवर्ष या Pig Iron – 30,000 टन प्रतिवर्ष के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु यह लोक सुनवाई आयोजित की गई थी।