अभिषेक असाटी बक्सवाहा
नगर में नियमित पेयजल की सप्लाई के लिए प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन दिए गए और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है लेकिन आज भी नगर के वार्डो में कई घरों के नल कनेक्शनों में पानी नहीं आ रहा है जिससे लोग खासे परेशान हैं, लोगों को पानी भरने के लिए आस पास के जलस्त्रोतो पर जाना पड़ रहा है जिससे मध्यम वर्गीय मजदूर परिवारों की दैनिक दिनचर्या के साथ रोजगार पर भी प्रभाव पड़ रहा हैं।
नगर के वार्ड क्रमांक 13 और 6 में काफी समय से पानी की समस्या वार्ड के दर्जन भर से अधिक घरों के नलों में पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे परेशान होकर वार्ड वासियों ने सीएमओ को लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन आज भी समस्या जस की तस बनी हुई हैं,
नगर के वार्ड क्रमांक 02 के 5-6 घरों के नल कनेक्शनों में पानी नहीं आता है जबकि कुछ घर ऐसे भी है जिनके कनेक्शन में बेहद कम पानी आता हैं, इस समस्या से परेशान होकर वार्डवासी राकेश साहू ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी समस्या को दर्ज कराया था लेकिन उनकी समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ है, राकेश साहू ने बताया कि संबंधित कर्मचारी मौके पर तो आए है लेकिन उनके द्वारा कोई समाधान नही किया गया है गौरतलब है अभी हाल ही में जैन मंदिर से लेकर पुराना बस स्टैण्ड तक नवीन सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है अगर समय रहते नल कनेक्शनों को सुधारा नहीं गया तो आने वाले समय में फिर नल सुधार कार्य के नाम पर नवीन सड़क की खुदाई शुरू हो जाएगी।
इनका कहना हे-
वार्ड नं 02 में लाइन का काम कराकर जल्द ही इनकी समस्या का निदान करेंगे।
रामकुमार रैकवार ,जल प्रदाय अभियंता
नवीन सड़क निर्माण के पूर्व समस्त नल कनेक्शनो का सुधार कार्य पूर्ण कराया जाएगा जिससे आने वाले समय में नवीन सड़क को क्षति ना पहुंचे
नेहा शर्मा सीएमओ नगर परिषद बक्सवाहा