देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन
पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन के तीन खिलाड़ी करेंगे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व विदिशा में दिनांक 8 से 12 नवंबर तक आयोजित होने वाली 68 बी राष्ट्रीय स्कूल शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता एस.जी.एफ.आई के लिए मध्य प्रदेश ताइक्वांडो संघ एवं लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन सीनियर खिलाड़ी कु.शिखा गौर को राष्ट्रीय निर्णायक के रूप में चुना गया एवं पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन के तीन खिलाड़ी तनुजा राणा,नीरज मीणा, श्रेष्ठ रजक अपने-अपने वजन एवं उम्र वर्ग में शालेय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मैं रायसेन जिले की ओर से मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करे