जायसवाल निको फेक्ट्री में कार्यरत है आरोपी संजय सिंह
सुरेंद्र जैन धरसीवां
औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के सांकरा स्थित जायसवाल निको स्टील प्लांट में कार्यरत संजय सिंह नामक फेक्ट्री कर्मी को आज धरसीवां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल निको फेक्ट्री कर्मी संजय सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया फेसबुक पर छत्तीसगढ़ियों को अपमानित करने अपशब्द लिखकर एक पोस्ट की थी इस पोस्ट को देखते ही छत्तीसगढ़ियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने पुलिस थाना धरसीवा में आरोपी के खिलाफ ज्ञापन देकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की ओर एफआईआर दर्ज कराई
टी आई धरसीवां राजेंद्र दीवान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बारह घंटे के भीतर ही आरोपी संजय कुमार सिंह पिता स्व रामेश्वर सिंह निवासी शिवानंद नगर खमतराई को धारा 170,126,135(3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861