– विदिशा से पैदल चलकर पहुंचेंगे भोपाल सीएम हाउस
-मांगे नही मानी तो देंगे सीएम हाउस पर धरना
-4 जिलों सागर, विदिशा, हरदा, मंदसौर के खेल शिक्षक हैं पैदल यात्रा में शामिल
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
खेल शिक्षक भर्ती की मांग के लिए बीपीएड संघ लगातार आवाज उठा रहा है। अपनी 5 सूत्रीय मांग को लेकर अब कई जिलों के खेल प्रशिक्षक भोपाल की पदयात्रा पर चल पड़े हैं। खेल प्रशिक्षकों का यह प्रतिनिधि मंडल भोपाल पहुंचकर अपनी समस्याओं और मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपेगा। भीषण गर्मी में इन खेल प्रशिक्षकों ने अपनी पदयात्रा शनिवार को विदिशा से शुरू की जो रविवार को सुबह रायसेन के सलामतपुर पहुंची। इस पदयात्रा में 4 जिलों जिनमें सागर, हरदा, विदिशा और मंदसौर सहित विभिन्न शहरों के डिग्री धारी खेल प्रशिक्षक शामिल हुए हैं।
ये लोग 16 मई को सीएम आवास भोपाल पहुंचकर अपना ज्ञापन सौंपेंगे। अगर इनकी मांगे नही मानी गईं तो ये लोग सीएम हाउस पर धरना देंगे। पैदल यात्रा का नेतृत्व कर रहे पंकज भार्गव बेरोजगार डिग्री धारी खेल शिक्षक ने बताया कि बीपीएड संघ मध्यप्रदेश के नेतृत्व में ये पैदल यात्रा निकाली जा रही है। हमारी मांगे हैं कि शासकीय स्कूलों में जो खेल शिक्षक की भर्ती विगत 14 वर्षों से नही निकाली गई है। वो निकाली जाएं और खेल शिक्षक को अतिथि के रूप में रखा जाए। वहीं पांच दिन का प्रशिक्षण देकर अन्य विषयों के शिक्षक व चपरासियों को खेल शिक्षक का प्रभार सौंपा जा रहा है वो ततकाल बंद किया जाए। नही तो इससे खेल की बर्बादी ही होगी। हमारी पैदल यात्रा में 4 जिलों के खेल प्रशिक्षक शामिल हैं। 14 मई को विदिशा से यात्रा प्रारंभ की थी। 16 मई को भोपाल सीएम हाउस पहुंचकर ज्ञापन दिया जाएगा। अगर हमारी मांगे नही मानी जाती हैं तो सीएम हाउस पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।