विदिशा। मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का श्रेष्ठ प्रतिनिधित्व प्राप्त करने सेंट्रल रेलवे विभाग समाज में अच्छे कार्य करने वाले समाजसेवियों को सदस्य नियुक्त करता है।
लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि रेलों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं से सम्बन्धित मामलों में रेल उपयोगकर्ताओं और रेल प्रशासन के बीच, विचार विमर्श हेतु अवसर प्रदान करने तथा इन सेवाओं को अधिक उपयोगी और लाभप्रद बनाने के उद्देश्य से, रेल प्रशासन ने समाज सेवी और लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष शाह को 2 वर्षों के लिए, DRUCC रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति का सदस्य मनोनीत किया है l
यह मनोनयन वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक एवं सचिव मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री जबलपुर की ओर से किया गया है। ज्ञात हो कि आदरणीय लायंस मनीष शाह जी रेड क्रॉस सोसाइटी और नगर व्यापार महासंघ के महासचिव भी हैं । आपके इस मनोनयन पर नगरवासियों, मित्रों और समाज सेवी संस्थाओं ने बधाई देते हुए अपेक्षा की है कि क्षेत्र में, रेल्वे के क्षेत्र में बढ़ती जन उपयोगी आवश्यकताओं हेतु कदम उठाएंगे और रेलवे के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करेंगे l इस बात की खबर जैसे ही लायंस जगत में फैली तो सभी लायंस पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने भी आपको शुभकामनाएं प्रेषित की।