शरद शर्मा बेगमगंज,रायसेन
शहर का विकास करने के लिए जो जिम्मेदारी शहर के लोगों द्वारा मुझे दी गई है उसे पूरा करने का निरंतर प्रयास मैं और मेरी परिषद कर रही है। शहर के लोग निश्चिंत रहें उन्हें रास्तों की सुविधा और पानी निकासी के लिए नाली निर्माण के कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
वार्ड 14 में मार्ग रिन्युवल कोट और वार्ड 5 में नाली निर्माण के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर उक्त बात कही।
शुक्रवार को नगर के वार्ड क्रमांक 14 में कनीराम राय के मकान से से लोधी जी एवं शास्त्री जी के मकान तक सीसी रोड रिन्युवल कोट अनुमानित लागत करीब 9 लाख 75 हजार, तथा वार्ड क्रमांक 5 में कृष्णा मेडीकल से डा. उपाध्यक्ष के मकान तक आरसीसी नाली निर्माण लागत करीब 5 लाख 92 हजार रुपए का भूमि पूजन नगरपालिका अध्यक्ष संदीप लोधी,उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह घोषी,पार्षद गुलाब रजक , प्रवीण कुमार जैन पिन्टू, के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका कर्मचारी शिवप्रसाद पंथी, विष्णु दुबे, मनीष कीर, देवेन्द्र राजपूत सहित काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। निर्माण कार्य का भूमि पूजन से वार्ड वासीयों में खुशी की लहर दड़ गई क्योंकि उक्त मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो गया था जिसका सुधार जरूरी था। वार्ड वासी कई दिन से इसका दिन का इंतजार कर रहे थे कि कब मार्ग का निर्माण हो रिन्युवल कोट का भूमि पूजन होने एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन होने से वार्ड वासियों ने नगर पालिका परिषद का आभार व्यक्त किया है।