यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में नर्मदा नदी की रेत खदानों पर दिन प्रतिदिन चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है।रेत से भरी ट्रालियो पर घड़ाघड अधिकारीयो द्वारा कार्यवाही की जा रही है फिर भी रेत माफियाओं के हौंसले इतने वुलन्द हो चुके हैं कि उन्हें किसी भी कानून का भय नहीं रहता है।
चोकाने बाला मामला तब सामने आया जब रेत माफियाओं की ट्राली पर रेत माफिया ही लिखा गया है ओर तो ओर ट्रालियों पर पत्रकार लिखबा कर रहे रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है।रात्रि में बरेली तहसीलदार रामजी लाल वर्मा ने की नर्मदा नदी में अवैध रेत उत्खनन करने वाले पत्रकार की तीन ट्रेक्टर ट्राली को जब्त कर बरेली थाने भिजवा दिया। ट्रेक्टर ट्राली पर किरार रेड माफिया और पत्रकार लिख कर रहे रेत का अवैध उत्खनन प्रतिदिन हो रही रेत माफियाओं पर कार्यवाही।