रायसेन। जिले के बाड़ी कस्बे के पेड़ देर रात तेज रफ्तार वाहन ने दो जिंदगी और छीन ली।
बकतरा से बाड़ी आ रहे मुकेश साहू की बाइक को अज्ञात डम्फर ने मारी टक्कर पति पत्नी की हुई मोके पर मौत 12 साल के बेटे को आई मामूली चोट हादसा इतना जोर का था ,की बुलेट गाड़ी चकनाचूर हो गयी महिला के सीने से निकला डम्फर का टायर महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गयी।
– बाड़ी के बर्तन व्यवसाई मुकेश साहू अपनी पत्नी और बेटे के साथ बुलेट गाड़ी से शादी समारोह से लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार डम्फर ने गाड़ी को टक्कर मार दी भिड़ंत इतनी जोर की थी बुलेट चकना चूर हो गयी पति पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी बाड़ी पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात डम्फर की तलाश शुरू कर दी है।